एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान (Zarine Khan) का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार सुबह मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जरीन पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। उनके निधन से खान परिवार और बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है।
जरीन (Zarine Khan) के निधन के बाद परिवार में पति संजय खान और चार बच्चों— बेटियां सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान, और बेटा जायद खान—को छोड़ गई हैं। ये सभी बच्चे अपने-अपने क्षेत्र में सफल हैं और नाम कमा चुके हैं। इसमें ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान भी हैं और एक्टर जायद खान का नाम भी काफी मशहूर है।
जरीन खान (Zarine Khan) ने खुद भी एक समय में एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया था। उन्होंने ‘तेरे घर के सामने’ और ‘एक फूल दो माली’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग की थी। हालांकि बाद में उन्होंने अपना ध्यान अपने परिवार और इंटीरियर डिजाइनिंग पर केंद्रित कर लिया था। एक प्रेम कहानी जो बस स्टॉप पर शुरू हुई।
संजय खान और जरीन (Zarine Khan) की प्रेम कहानी किसी फ़िल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी। ये कपल एक बस स्टॉप पर मिला था और दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया था। दोनों ने 1966 में शादी की थी। 59 वर्षों से अधिक की उनकी ये साझेदारी बॉलीवुड के सबसे मजबूत रिश्तों में से एक मानी जाती थी। जरीन ने अपने पति के साथ जीवन के हर उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया था।
संजय खान की बात करें तो उन्होंने साल 1988 में अपनी आखिरी फिल्म आकर्षण में काम किया था। इसके बाद से उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई। वहीं टीवी की बात करें तो साल 2003 में उन्होंने 1857 क्रांति नाम से एक सीरियल डायरेक्ट किया था। वे एक प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर भी रहे हैं। फिलहाल वे 84 साल के हैं।
