Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही अनन्या पाण्डेय के साथ आएंगे नज़र

Actor Siddhant Chaturvedi will soon be seen with Ananya Pandey

Actor Siddhant Chaturvedi will soon be seen with Ananya Pandey

बॉलीवुड के यंग अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) आखिरी बार जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ में नजर आए थे। बता दे इस फिल्म से अभिनेता को दर्शकों के बीच अलग पहचान मिली थी। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई दी थीं। इसे अकादमी पुरस्कारों की सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भी चुना गया था। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो जोया के आगामी प्रोडक्शन में बनने जा रही फिल्म का हिस्सा सिद्धांत चतुर्वेदी होंगे।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जोया इस फिल्म का निर्माण करेंगी जबकि अर्जुन इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अनन्या पांडे और आदर्श गौरव फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। फिलहाल सभी स्टार्स की सहमती के बाद कागजी कार्रवाई चल रही है। निर्माता इस साल ही फिल्म को फ्लोर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं।

तेलंगाना के करीमनगर में सोनू सूद के नाम खुली मटन शॉप

हालांकि यह कोविड की स्थिति पर भी निर्भर करेगा। गली बॉय के बाद यह जोया और सिद्धांत की दूसरी फिल्म होगी। सिद्धांत और अनन्या पहले से ही शकुन बत्रा के अगले निर्देशन में एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में सिद्धांत और अनन्या के साथ लीड रोल में दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगी। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो गई है। मेकर्स जल्द ही फिल्म की रिलीज को लेकर अनाउंसमेंट कर सकते हैं।

 

Exit mobile version