Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अभिनेता सूनील शेट्टी ने शुरू की नई पहल, बोले दवा भी दुआ भी

Actor Suniel Shetty started a new initiative, said medicine too

Actor Suniel Shetty started a new initiative, said medicine too

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। इस महामारी को देखते हुए सभी लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आए। ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी लोगों की खूब मदद की और लगातार कर रहे हैं। खबरे आ रहीं हैं कि एक्टर सुनील शेट्टी ने लोगों तक सही दवाइयां पहुंचाने के लिए नई पहल शुरू की है। सुनील शेट्टी ने इस बारे में बताते हुए एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इसी वीडियो में एक्टर ने अपनी नई पहल ‘दवा भी दुआ भी’ के बारे में लोगों को बताया है।

दिल्ली के मशहूर रैपर MC Kode हुए लापता, कुछ दिन पहले उठी थी गिरफ्तारी की मांग

सुनील शेट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक कम्युनिटी से बड़ी कोई ताकत नहीं है, बदलाव लाने की जो खोज रही है कि उसे क्या चाहिए। मैं ‘दवा भी दुआ भी’ का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, यह एक पहल है जो बीडीआर फार्मा और मेरी टीम एफटीसी टैलेंट ने शुरू की है। सुनील शेट्टी ने आगे कहा, ‘अगर आपको या आपके परिवार जनों को दवाओं की जरूरत है और उन्हें उसे खरीदने में समस्या आ रही है, तो चिंता न करें। आप हमें जानकारी दे और मैं और बीडीआर फार्मास्यूटिकल्स उन दवाओं को आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे। यह एक दूसरे की मदद करने और एक दूसरे का हाथ पकड़ने का समय है।

 

Exit mobile version