Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अभिनेता सुशांत के भाई ने बताया, गवाहों को है जान का खतरा

niraj singh bablu

नीरज सिंह बबलू

पटना। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सियासत और बयानबाजी का दौर जारी है। इसी बीच उनके रिश्तेदार और भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने कहा कि गवाहों को धमकाया जा रहा है और मुंबई पुलिस उन्हें सुरक्षा तक नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से चीजें सामने आ रही हैं, उससे लग रहा है कि गवाहों की हत्या की जा सकती है। हम मांग करते हैं कि गवाहों को पुलिस सुरक्षा दी जाए।’

कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार

भाजपा विधायक का कहना है कि अभिनेता हमेशा डायरी लिखा करते थे। लेकिन उसकी मौत के बाद मुंबई पुलिस मेरे सामने उसकी सारी डायरी उठाकर ले गई थी। वहीं मुंबई पुलिस की तरफ से डायरी के साथ कुछ छेड़छाड़ की गई है। डायरी में पुलिस को जो कुछ बचा हुआ मिला है उससे लोग देख सकते हैं कि सुशांत ने अपने भविष्य की पूरी योजना बना रखी थी कि उसे आने वाले दिनों में क्या करना है।

भारत में फेसबुक को लेकर सियासी माहौल गरमाया, महुआ मोइत्रा ने किया थरूर का समर्थन

इसके अलावा सोमवार को नीरज सिंह बबलू और उनकी पत्नी नूतन सिंह से मुलाकात के दौरान सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की बात हुई। बता दें कि 14 जून, 2020 को सुशांत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि अभिनेता ने आत्महत्या कर ली है।

Exit mobile version