Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक्टर टोविनो थॉमस ने सोशल मीडिया पर शेयर की जबरदस्त फैमिली फोटो

Actor Tovino Thomas shared a tremendous family photo on social media

Actor Tovino Thomas shared a tremendous family photo on social media

टॉलीवुड के जाने माने एक्टर टोविनो थॉमस को आज के समय में कौन नहीं जानता है, वह हमेशा ही किसी न किसी बात के चलते चर्चाओं में बने रहते है, लेकिन आज उनके चर्चाओं में होने की वजह और कुछ नहीं बल्कि उनके बेटे के जन्मदिन है, मलयालम स्टार टोविनो थॉमस और उनकी पत्नी लिडिया थॉमस ने 6 जून को अपने बच्चे का स्वागत किया था।

अगले महीने से शुरू हो सकती है हीरोपंती 2 की शूटिंग, टीम रूस की उड़ान के लिए तैयार

टोविनो थॉमस कल यानी 6 जून 2021 को एक वर्ष के पूरे हो चुके है टोविनो थॉमस ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर करके अपने प्यार को जाहिर किया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है-  हैप्पी बर्थडे माइ बॉय टोविनो थॉमस के इस तस्वीर को शेयर करते ही उनके फैंस उनके बेटे को खूब सारी बधाईयां दे रहे है। और उनकी लम्बी उम्र की कामना कर रहे है।

 

Exit mobile version