Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘जय संतोषी मां’ फेम एक्ट्रेस का निधन, 79 की उम्र में ली अंतिम सांस

Bela Bose

Bela Bose

फिल्म जगत से एक दुख की खबर सामने आई है। लेजेंड्री एक्ट्रेस और क्लासिकल  डांसर बेला बोस (Bela Bose) का निधन हो गया है। दिवंगत एक्ट्रेस बेला ने 20 फरवरी को अंतिम सांस ली। बेला 79 वर्ष की थीं।

200 से ज्यादा की फिल्में

बेला बोस (Bela Bose)  के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बेला ने अपनी एक्टिंग की एक लंबी पारी खेली है। उन्होंने 1950 से 1980 के दशक तक 200 से अधिक हिंदी और क्षेत्रिय भारतीय फिल्मों में काम किया था। बेला ‘शिकार’, ‘जीने की राह’ और ‘जय संतोषी मां’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में प्रतिभाशाली अभिनय के लिए जानी जाती थीं। बेला बेहद मल्टी-टैलेंटेड थीं। उन्हें उनकी एक्टिंग से ज्यादा डांस के लिए जाना था। माना जाता था कि स्टेज पर आते ही बेला एक अलग ही दुनिया में खो जाती थीं। उन्हें मणिपुरी क्लासिकल डांस फॉर्म में महारथ हासिल थी।

निभाए वैम्प के रोल

स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद बेला (Bela Bose)  ने फिल्मों की राह चुनीं। 17 साल की उम्र में बेला ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म गुरु दत्त के साथ “सौतेला भाई” थी, जो 1962 में रिलीज हुई थी। बेला ने बंगाली नाटकों में जबरदस्त एक्टिंग की, बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज ने उनकी तारीफ की। जिसके बाद तो उनकी चांदी हो गई थी, उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्में की।

स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित को दिया सर्वश्रेष्ठ IPL कप्तान का पुरस्कार

उन्होंने अपने पूरे करियर में 200 से भी ज्यादा फिल्में की हैं। उनके नैन-नक्श इतने शार्प थे कि ज्यादातर विलन के रोल ही मिला करते थे। बेला अपनी एक्टिंग स्किल्स का क्रेडिट हमेशा से बंगाली नाटकों और कलाकारों को देती आई।

Exit mobile version