Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आई कोरोना की चपेट में, खुद को किया क्वारंटीन

Actress Deepika Padukone in the grip of Corona, quarantined herself

Actress Deepika Padukone in the grip of Corona, quarantined herself

देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर आ गई है। इस लहर ने सब को परेशान कर डाला है। हाल ही में अभिनेत्री  दीपिका पादुकोण भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। इस वक्त एक्ट्रेस परिवार के साथ बंगलूरू में हैं। इससे पहले खबर आई थी कि उनके पिता प्रकाश पादुकोण, मां उजाला पादुकोण और बहन अनीषा पादुकोण कोरोना पॉजिटिव हैं।  बता दे अभी पिछले महीने ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था। वे परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए बंगलूरू रवाना हुए थे।

पंजाबी अभिनेता और निर्देशक सुखजिंदर शेरा का हुआ निधन

 

इसके पहले खबर आई थी कि दीपिका के पिता और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को बंगलूरू के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं उनकी मां उज्जला पादुकोण और बहन अनीशा पादुकोण भी वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। इस तरह से देखा जाए तो कोरोना ने अभिनेत्री की पूरी फैमिली को अपनी चपेट में ले लिया है। प्रकाश पादुकोण के करीबी दोस्त और प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकैडमी के डायरेक्टर विमल कुमार ने बताया, ’10 दिन पहले प्रकाश, उनकी पत्नी उजाला और उनकी दूसरी बेटी अनीषा को लक्षण महसूस हुए और उन्होंने अपना टेस्ट कराया। सभी का रिजल्ट पॉजिटिव आया।’

कंगना की बहन रंगोली ने दो डिज़ाइनर्स पर साधा निशाना, बोली अदालत तक घसीटेंगे

 

विमल कुमार ने आगे बताया, ‘सभी ने खुद को आइसोलेट कर लिया लेकिन एक हफ्ते बीतने के बाद भी प्रकाश का बुखार कम नहीं हुआ। ऐसे में बीते शनिवार को उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अभी वह ठीक हैं। तो वहीं उनकी पत्नी और बेटी घर पर हैं। उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में प्रकाश अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे।’

 

Exit mobile version