Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने फिल्म इंडस्ट्री पर लगाए संगीन आरोप

Actress Dia Mirza accuses film industry of serious charges

Actress Dia Mirza accuses film industry of serious charges

कई सालों बाद एक बार फिर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) सुर्खियों में हैं। उनके सुर्खियों में रहने के कई कारण हैं। दरअसल दीया इन दिनों अपना प्रेगनेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। बता दे दिया ने 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। जिसके बाद उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आए। जिसका खुलासा भी कई बार हुआ है। लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान दीया ने इंडस्‍ट्री के sexism पर अपनी बात रखी है। ये इंटरव्यू Brut India के साथ था। जिसमें उन्होंने बताया था कि लोग लिखते थे, सोचते थे और sexist सिनेमा बना रहे थे और मैं खुद इनका हिस्सा थी।

कोरोना काल में मदद के लिए आगे आए अनुपम खेर

बता दे उनके अनुसार उनकी पहली फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ में भी sexism था। उन्होंने बताया कि एक मेकअप आर्टिस्‍ट आदमी था जबकि महिला नहीं, वहीं एक हेयरड्रेसर ही महिला थी। जिस वक्त मैंने फिल्मों में काम करना शुरू किया था। उस समय में फिल्म के क्रू में 120 से ज्‍यादा की स्‍ट्रेंथ में बस 4 से 5 महिलाएं होती थीं। उनके अनुसार हम पितृसत्तातमक समाज में रहते हैं। फिल्म इंडस्‍ट्री पुरुष का पैमाना है। साथ ही उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री में लिंगभेद होता है। आगे उन्होंने कहा  कभी कभी तो मुझे लगता है। कई पुरुष हैं जो राइटर्स हैं, डायरेक्‍टर्स हैं, ऐक्‍टर्स हैं जिन्‍हें अपनी सेक्सिस्ट सोच के बारे में भी नहीं मालूम है।

 

Exit mobile version