Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मास्क हटाने पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार

Actress Divya Khosla Kumar trolled for removing mask

Actress Divya Khosla Kumar trolled for removing mask

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। जिसके बाद एक बार फिर राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच सिर्फ वैक्सीन ही एक उम्मीद बताई जा रही है जो लोगों को बचा सकती है। जिसको देखते हुए सरकार ने बीते दिनों ही 18 उम्र से ऊपर वालों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है। इस बीच आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक कोरोना वैक्सीन लगवाने में जुटे हुए हैं।

हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी ने अपने क्रू मेंबर को दी लाखों की कार

जिसमें अब एक और अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है। हाल ही में दिव्या खोसला कुमार ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने अपने फैंस को जानकारी दी है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। इसी के साथ ही उन्होंने अपने फैंस से भी कोविड वैक्सीन लेने की अपील की है।

कोरोना महामारी का ग्रहण अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड पर पड़ा

लेकिन इसी बीच उन्हें ट्रोल भी कर दिया गया है। दरअसल उनके ट्रोल होने की वजह उनकी एक गलती है जो उन्होंने वैक्सीन लेते हुए की। आप देख सकते हैं वीडियो में वह कोविड वैक्सीन लगवाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली कोविड वैक्सीन ली है। इसी के साथ ही उन्होंने फैंस से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की बात कही। वहीँ वैक्सीनेशन के दौरान दिव्या ने अपना मास्क नीचे कर लिया और इसी को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

 

Exit mobile version