बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) जल्द ही ओटीटी पर छाने के लिए आ रहीं हैं। दरअसल वे अब निर्देशक सुभाष कपूर बिहार की राजनीति पर बनी वेब सीरीज ‘महारानी’ लेकर आ रहे हैं। हुमा इसमें लीड रोल में नजर आने वाली हैं। सीरीज का ट्रेलर भी आउट हो चुका है। जिसमें हुमा का लुक और किरदार देखते ही बनता है। सोनी लिव पर रिलीज के लिए तैयार वेब सीरीज ‘महारानी’ के ट्रेलर में हुमा के किरदार रानी भारती की कहानी दिखाई गई है। जो कि घर की रसोई से निकलकर राजनीति का सफर तय करती हैं। महारानी बनने का सपना रानी का नहीं होता है। लेकिन, हालात के चलते उन्हें ऐसा करना पड़ जाता है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है,’नब्बे के दशक में स्थापित एक राजनीतिक ड्रामा, जिसमें पारम्परिक क्षत्रपों के बीच एक उभरती हुई आवाज भी थी। एक अनपढ़ महिला कैसे इसमें सरवाइव कर सकेगी। महारानी वेब सीरीज 28 मई को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी।’ महारानी के ट्रेलर में रानी का किरदार काफी हद तक लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से प्रेरित नजर आ रहा है। जिसमें घर की जिम्मेदारियों में डूबी रानी को एक दिन राज्य की मुख्यमंत्री पद पर विराजमान कर दिया जाता है।
बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना टीवी और ओटीटी का अनुभव किया शेयर
बता दें कि, वेब सीरीज ‘महारानी’ रिलीज से पहले ही कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी है। हाल ही में सीरीज का टीजर आउट हुआ था। जिसके एक संवाद पर जमकर आपत्ति व्यक्त की गई। लोगों के बढ़ते रोष को देखते हुए सोनी लिव को वो डायलॉग हटाना पड़ गया था। सीरीज की बात करें तो इसमें हुमा के अलावा सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुश्रुति, विनीत कुमार और इनामुल हक अहम किरदारों में दिखेंगे।