Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक्ट्रेस खुशबू सुंदर की कार को टैंकर ने मारी भीषण टक्कर, बाल-बाल बची

Actress Khushboo Sundar

Actress Khushboo Sundar

दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता खुशबू सुंदर बुधवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बच गयी ।

सुश्री खुश्बू भाजपा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चेन्नई से कुड्डालोर जा रही थी। इसी दौरान करीब 100 किलोमीटर दूर मेलमरुवथुर के समीप एक टैंकर ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

हादसे में उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा , लेकिन कार के एक साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

नेहा कक्कड़ ने शेयर कीं पति के साथ रोमांटिक फोटोज

बाद में सुश्री खुश्बू ने ट्वीट कर कहा कि वह ईश्वर की कृपा से सकुशल है। उन्होंने कहा, “ मैं सकुशल हूं और कुड्डालोर का सफर जारी है। मुझे पहले किसी ने नहीं रोका है और अब भी कोई नहीं रोक सकेगा। जिंदगी हर कदम एक नयी जंग है , जीत जायेंगे हम तू अगर संग है।”

उन्होंने कहा कि भगवान मुरुगन ने उनकी रक्षा की है और यह देखकर उनके पति को उन पर विश्वास हो गया।

Exit mobile version