Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अभिनेत्री किरण खेर की हुई बोन सर्जरी, तीन घंटे तक चली सर्जरी

Actress Kiran Kher underwent bone surgery, surgery lasting three hours

Actress Kiran Kher underwent bone surgery, surgery lasting three hours

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) की पत्नी और एक्ट्रेस किरण खेर (Kirron Kher) बीते कुछ महीनों से ब्लड कैंसर से जूझ रहीं हैं। लेकिन इस बीच आज उनकी बोन सर्जरी हुई है। ये सर्जरी मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्जरी सुबह करीब 7:30 बजे शुरू हुई और करीब 3 घंटे तक चली। इस सर्जरी में बोन मेरो से कैंसर से जुड़ी बोन निकालने की कोशिश की गई। इस दौरान हॉस्पिटल में अनुपम खेर खुद मौजूद रहे। बता दें कि 68 साल की किरण खेर पिछले 7 महीने से मल्टीपल मायलोमा (ब्लड कैंसर) से जूझ रही हैं।

कार्तिक आर्यन से छिनी एक और फिल्म, लौटाने पड़े 2 करोड़ रूपए

दरअसल, 11 नवंबर 2019 को किरण खेर चंडीगढ़ स्थित अपने घर में गिर गई थीं, जिससे उनके बाएं हाथ में चोट आई थी। इसके बाद जांच कराने पर पता चला कि उन्हें मल्टीपल मायलोमा है। तब से लगातार कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ही उनका इलाज चल रहा है। जिसके बाद अनुपम खेर ने अप्रैल में एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था- किरण खेर को एक तरह का ब्लड कैंसर मल्टीपल मायलोमा डिटेक्ट हुआ है। फिलहाल उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और हमें भरोसा है कि वो पहले से ज्यादा मजबूती के साथ इससे उबर कर बाहर आएंगी। साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी किरण के लिए दुआ कर रहे फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा था कि वे रिकवर हो रही हैं।

 

Exit mobile version