देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना की दूसरी लहर ने मानो सभी के अंदर भय भर दिया है। इस लहर ने ना जाने कितनों की ज़िन्दगी तबाह कर दिया है। अब तो कोरोना की चपेट में आकर कई सेलेब्स ने भी अपनी जान गंवाई है। इसी कड़ी में बीते रविवार एक्टर राहुल वोहरा (Rahul Vohra) की मौत की खबर ने हर किसी को सदमें में डाल दिया। इस कदर अभिनेता की मौत वाकई काफी खौफनाक है। उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बाढ़ सी आ गई। राहुल की असामयिक मौत पर कई सेलेब्स ने संवेदना व्यक्त की है।
थाईलैंड की कॉल गर्ल केस: एजेंट ने पूछताछ में किया सनसनीखेज खुलासा
लेकिन इस बीच जो एक ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है वो है टेलीविजन एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट का। उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे उन्होंने अपने पोस्ट में राहुल वोहरा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा है,’काश सोनू सूद तक राहुल का मैसेज पहुंच गया होता, तो शायद चीजें आज कुछ और होतीं। मैं राहुल के परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं।
इस मुश्किल घड़ी में भगवान उन्हें शक्ति दे।’ दरअसल, राहुल वोहरा ने अपनी बिगड़ती तबीयत को देखते हुए कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन, कुछ घंटे बाद ही एक्टर ने बेहतर इलाज ना मिल पाने की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया।
कोरोना महामारी में बिग बी की ग्लोबल अपील, हमें आपकी सहायता की जरुरत
वे अभी महज 35 साल के ही थे। कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद राजीव गांधी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन समय और उचित व्यवस्था के अभाव में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसका जिक्र उनके ट्वीट में किया गया है। एक्टर के निधन की पुष्टि थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौर (Arvind Gaur) ने की है।