नई दिल्ली। अभिनेत्री लिली कोलिंस (Lily Collins) ने निर्देशक चार्ली मैकडॉवेल (Charlie McDowell) संग सगाई कर ली है। लिली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर जानकारी दी। 31 वर्षीय अभिनेत्री ने लिखा कि ‘मैं तुम्हारे लिए इंतजार कर रही हूं। एक साथ जिंदगी बिताने के लिए।‘
View this post on Instagram
I’ve been waiting my lifetime for you and I can’t wait to spend our lifetime together…
लिली ने अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें भी साझा की हैं। उनके इस पोस्ट पर कई अन्य सितारों ने उन्हें बधाई दी है। बता दें कि लिली और चार्ली के अफेयर की खबरें पिछले साल जुलाई से आ रही थीं जब दोनों को लॉस एंजेलिस की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था। एक महीने बाद ही लिली ने अपने रिलेशनशिप की पुष्टि करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं।