बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के साथ-साथ यंग और ग्लोइंग स्किन के लिए भी काफी मशहूर हैं। मलाइका ने ग्लोइंग स्किन से अपनी उम्र को भी मात दे रखी है।
उनकी ग्लोइंग और रिंकल फ्री त्वचा को देखकर कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता है कि वह 46 साल की हैं और उनका 17 साल का एक बेटा है। मलाइका अपनी स्किन का काफी ध्यान रखती हैं।
महक स्वामी : प्राइवेट सेक्टर की नौकरी छोड़कर शुरू की तैयारी, UPSC में हुई सेलेक्ट
वह हेल्दी डाइट के साथ साथ अपनी त्वचा पर नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं। मलाइका अपनी स्किन को सुंदर बनाने के लिए देसी नुस्खे का भी इस्तेमाल करती हैं।
वह अपने इंस्टाग्रम अकाउंट पर फिटनेस और स्किन केयर से जुड़ी बातें बताती रहती हैं। अब एक बार फिर मलाइका ने अपने फैन्स के साथ अपना ब्यूटी सीक्रेट शेयर किया है।
हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी स्किन सेंसिटिव है और वह अपनी स्किन की देखभाल के लिए एक नैचुरल चीज का इस्तेमाल करती हैं।
मलाइका ने इंस्टाग्रम पर शेयर किए गए वीडियो में कहा है कि वह अपनी त्वचा पर फ्रेश एलोवेरा का इस्तेमाल करती हैं ताकि वह यंग और ग्लोइंग नजर आ सकें।
मलाइका ने नुस्खा शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- त्वचा की समस्याओं से दुनिया में लगभग हर कोई परेशान रहता है। सभी की त्वचा अलग-अलग प्रकार की होती है। किसी की स्किन ऑयली होती है, किसी की ड्राई होती है तो किसी की एक्ने प्रोन स्किन होती है।
मेरी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है। इसलिए मुझे अपनी स्किन के प्रति बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है। मैं उन्हीं ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हूं जो मेरी स्किन के लिए सूटेबल हो।
स्किन पर गलत प्रोडक्ट के इस्तेमाल से फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है। एक प्राकृतिक तत्व ऐसा है जिसे मैं अपनी त्वचा के लिए इस्तेमाल करती हूं, वह मेरे अपने घर के बगीचे में मौजूद ताजा एलोवेरा जेल है।