मशहूर तेलुगु फिल्म अभिनेत्री नायरा शाह (Naira Shah) को हाल ही में उनके जन्मदिन वाले दिन गिरफ्तार किया गया था। दरअसल एक्ट्रेस और उनके दोस्त को सांताक्रूज पुलिस ने रविवार ड्रग्स आरोप में गिरफ्तार किया था। मुंबई के जुहू इलाके के एक फाइव स्टार होटल में रेड कर मुंबई पुलिस ने तेलुगु एक्ट्रेस नायर शाह को गिरफ्तार किया था। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस बिना इजाजत के होटल के एक कमरे में बर्थडे पार्टी कर रही थीं, जहां ड्रग्स का सेवन भी किया जा रहा था। नायरा ने फिल्म तेलुगु फिल्म मिरुगा, बुर्रा कथा और इ-ई में काम किया है।
तारक मेहता फेम दिशा वकानी का थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल
खबरों की मानें तो एक्ट्रेस नायर शाह का बीते रविवार को जन्मदिन था ऐसे में वह अपने दोस्तों के साथ होटल में पार्टी कर रही थीं। पुलिस को सूचना मिली थी होटल में ड्रग्स पार्टी चल रही है, जिसके बाद पुलिस ने यहां रेड की तो रोल की गई चरस की सिगरेट के साथ एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया गया। इतना ही नहीं रविवार को गिरफ्तार हुई इस एक्ट्रेस का बाद में मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया। अगर नायरा की बॉडी में मेडिकल की रिपोर्ट में तय मात्रा से ज्यादा ड्रग्स मिलती है, तो इतना साफ है कि उनकी मुसीबत बढ़ सकती है। हालांकि अब एक्ट्रेस को जमानत मिल गई है। उसे एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था और बाद में बांद्रा अदालत ने उसे जमानत दे दी थी।