Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता का वीडियो हुआ वायरल

Actress Neena Gupta's daughter Masaba Gupta's video went viral

Actress Neena Gupta's daughter Masaba Gupta's video went viral

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta)  अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वे किसी न किसी कारण की वजह से चर्चे का हिस्सा बनी रहती हैं। अब हाल ही में उनकी बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया कि सबको पुराने दिन याद आ गए। मसाबा ने 80-90 के दशक वाले दूरदर्शन के जमाने में लोगों को पहुंचा दिया। मसाबा ने जो टीवी विज्ञापन का वीडियो शेयर किया है उसे देख लोगों को न सिर्फ नीना के यंग दिनों की तस्वीर ताजा हो गई बल्कि उस जमाने का फेमस जिंगल एड की यादें भी तरो-ताजा हो गई।

दरअसल मसाबा गुप्ता ने नीना गुप्ता के एक प्रेशर कुकर के फेमस टीवी एड शेयर किया है। इस वीडियो में साड़ी पहने बालों में गजरा लगाए नीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस विज्ञापन को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर मसाबा ने लिखा ‘जब अगली बार मैं लंच पर आऊं तो मैं ठीक ऐसे ही परफॉर्मेंस की उम्मीद करती हूं’। बेटी की इस डिमांड पर नीना ने लिखा ‘हे भगवान’।

केआरके ने अपनी लड़ाई में राखी को भी घसीटा, वायरल किया ऑडियो ट्वीट

मसाबा के इस वीडियो पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स के कमेंट की झड़ी लग गई। निर्देशक अश्विनी यर्दे ने लिखा ‘यह जिंगल ऐसा था कि मैं इसे हमेशा गाया करती थी’। आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान ने लिखा ‘हाहाहाहा मसाबा कहां से मिल गया तुम्हे’। वहीं टीवी होस्ट और एक्ट्रेस मिनी माथुर ने लिखा ‘मुझे याद है इस एड को देखने के बाद मैं हमेशा अपनी मम्मी से टौमेटो सूप और मटर पुलाव बनाने के लिए कहती थी’। फैंस भी नीना गुप्ता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा ‘आपने मेरा सैटरडे बना दिया’।

 

 

 

Exit mobile version