Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक्ट्रेस पायल मुखर्जी की कार पर हमला, बीजेपी बोली- बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं

Payal Mukherjee

Payal Mukherjee

कोलकाता में बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी (Payal Mukherjee)  की कार पर हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जब वह कोलकाता के दक्षिणी एवेन्यू से अपनी कार चलाकर जा रही थीं तभी एक बाइक सवार ने उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। जब वह नहीं रुकीं तो हमालवार ने उनके कार का शीशा तोड़ दिया। बंगाली एक्ट्रेस ने खुद वीडियो जारी कर पूरी घटना बताई है।

इस वीडियो में पायल (Payal Mukherjee) रोते हुए सड़क दुरघटना के बाद अपने ऊपर हुए हमले के बारे में बता रही है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद एक बाइक सवार उसकी कार के सामने आया और उसे बाहर निकले के लिए कहने लगा। जब वह बाहर नहीं निकली तो उस व्यक्ति ने कार की खिड़की पर मुक्का मारा, जिससे खिड़की का शीशा टूट गया और पायल के हाथ में चोट लग गई। हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो को देखने के तुरंत बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरप्तार कर लिया। अभिनेत्री पर हुए हमले ने एक बार फिर बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दिया है।

अभिनेत्री पायल मुखर्जी (Payal Mukherjee)  पर हमला तब हुआ, जब राज्य में पहले से ही कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर बवाल जारी है।

महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले के बाद इस घटना ने बंगाल की सियासत को और हवा दे दी है। भाजपा ने महिला सुरक्षा को लेकर एकबार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को घेरा।

‘बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं’

बंगाल बीजेपी के नेता दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। आरजी कर घटना पर इतने बवाल के बाद भी इस राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इतने विरोध के बाद भी नर्सों, अभिनेत्रियों, स्कूली छात्रों और चिकित्सा अधिकारियों के साथ यही हो रहा है।

इस बड़े एक्टर के कन्वेंशन हॉल पर चला बुलडोजर, हाइड्रा की बड़ी कार्रवाई

दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। लोग अब अपराध करने से नहीं डरते क्योंकि पर्दे के पीछे से सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन अपराधियों को शह दे रही हैं। साथ ही वह अपनी मानसिकता और कार्यों से परोक्ष रूप से यह संकेत दे रही है कि वह अपराधियों के पक्ष में है। बीजेपी नेता ने कहा कि कोलकाता के दक्षिणी एवेन्यू जैसे पॉश इलाके में कार में तोड़फोड़ और महिलाओं पर हमले हो सकते हैं तो कल्पना कीजिए कि ग्रामीण इलाकों में क्या हो रहा होगा।

Exit mobile version