Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मां बनने वाली हैं ‘देवों के देव महादेव’ एक्ट्रेस पूजा बनर्जी

Puja Banerjee Kunal Verma

पूजा कुनाल

नई दिल्ली| टीवी एक्टर पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। बेबी के वेलकम की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। हाल ही में पूजा बनर्जी ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट कराया। कुणाल वर्मा इनमें बेबी बंप किस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक फोटो में दोनों एक साथ वर्कआउट भी करते दिखाई दे रहे हैं। पूजा बनर्जी ने बेबी शावर की भी कुछ फोटोज पोस्ट कीं, जिसमें उन्हें पहले और अब की फोटो में सेम ड्रेस पहने देखा जा सकता है।

अजय देवगन ने ‘बेबी गर्ल’ न्यासा के लिए लिखी स्पेशल पोस्ट

पूजा बनर्जी ने कहा, “जिंदगी रोज बदल रही है। हम दोनों ही उस दिन का इंजतार कर रहे हैं जब बेबी आएगा। मैं मानसिक रूप से इस खूबसूरत जर्नी को तय करने के लिए तैयार हूं, मैं मां बनने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”

महामारी को देखते हुए दोनों ही ज्यादा से ज्यादा समय घर पर बिता रहे हैं। दोनों ही घर में वर्कआउट साथ में कर रहे हैं। बता दें कि पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने मार्च के महीने में ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसकी जानकारी पूजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी। इसके बाद 15 अप्रैल को दोनों पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण ऐसा नहीं हो पाया।

कुणाल संग एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए पूजा लिखती हैं कि यह फोटो पिछले साल की है। दुर्गा पूजा के दौरान सिंदूर खेला की। हम कोर्ट मैरिज रजिस्टर करा चुके थे तो इसलिए हम ऑफिशियली शादीशुदा हो चुके हैं और हमेशा साथ रहने का एक-दूसरे से वादा भी कर चुके हैं। माता-पिता और बड़े-बूढ़ों के आशीर्वाद से हमने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर ली है।

Exit mobile version