मुंबई। अभिनेत्री श्रुति हासन (Shruti Haasan) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गई हैं। उन्होंने यह जानकारी रविवार को सोशल मीडिया पर में पोस्ट अपलोड कर दी। अभिनेत्री ने कहा है कि तमाम सावधानी बरतने के बाद भी वह कोरोना की चपेट में आ गई हैं।
श्रुति ने लिखा -‘सभी को नमस्कार। मैं आप सभी को अपने स्वास्थ्य की ताजा खबर देना चाहती हूं। सारी सावधानियां बरतने के बाद भी मैं कोविड-19 की चपेट में आ गई हूं। मैं ठीक होने की प्रॉसेस पर हूं। और अब और इंतजार नहीं कर पा रही हूं। धन्यवाद और आप सभी से जल्द ही मिलूंगी।”
श्रुति हासन ने “Black Saree” में बिखेरे जलवे, ज़रूर अपनाए सिम्पल फ़ेस्टिवे लुक
श्रुति के तमाम चाहनेवालों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में श्रुति हासन के पिता और दिग्गज अभिनेता कमल हासन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।