Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘सिंघम’ की एक्ट्रेस का निधन, इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर

Suhasini Deshpande

Suhasini Deshpande

फिल्म इंडस्ट्री के लिए मंगलवार का दिन बहुत ही दुखद था। इस दिन यानी 27 अगस्त 2024 को सिने जगत के दो मशहूर कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर बिजली रमेश के बाद अब ‘सिंघम’ फेम सीनियर एक्ट्रेस सुहासिनी देशपांडे (Suhasini Deshpande) का भी निधन हो गया है। अपने पुणे के घर में सुहासिनी ने अंतिम सांस ली। वो 81 साल की थीं।

अपने 70 साल के करियर में सुहासिनी देशपांडे (Suhasini Deshpande) ने 100 से ज्यादा फिल्में की हैं। हिंदी फिल्मों के साथ-साथ मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी सुहासिनी काफी एक्टिव थीं। लेकिन अजय देवगन की ‘सिंघम’ उनके करियर की आखिर हिंदी फिल्म साबित हुई।

सुहासिनी देशपांडे (Suhasini Deshpande) ने अपने जिंदगी के 70 साल फिल्म इंडस्ट्री को दिए। 12 साल की उम्र में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि नाटक और सीरियल में भी काम किया। ‘संघर्ष जिंदगी का’ (2001), ‘कड़कलक्ष्मी’ (1980), ‘अग्निपरीक्षा’ (2006) जैसी कई हिट मराठी फिल्मों से सुहासिनी ने अपनी एक्टिंग का टैलेंट पूरी दुनिया के सामने पेश किया।

साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘कथा’ में सुहासिनी ने नसीरुद्दीन शाह, फारुख शेख और दीप्ती नवल जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की थी। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम में भी सुहासिनी ने एक छोटा लेकिन अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म में वो काजल अग्रवाल की दादी का किरदार निभा रही थीं। फिल्म की शूटिंग के दौरान सुहासिनी को सिर्फ काजल ही नहीं बल्कि अजय देवगन के साथ भी स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था।

Exit mobile version