Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अभिनेत्री स्वाति लेखा सेनगुप्ता का निधन, शोक में डूबा फिल्म जगत

Actress Swati Lekha Sengupta

Actress Swati Lekha Sengupta

अभिनेत्री स्वाति लेखा सेनगुप्ता ने बुधवार को शहर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। कुछ दिन पहले उन्होंने अपना 71वां जन्मदिन मनाया था। वरिष्ठ अभिनेत्री के निधन से टॉलीवुड शोक में डूबा है।

वह पिछले 25 दिनों से शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं। बुधवार दोपहर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। स्वाति लेखा लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रही हैं। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक किडनी फेल होने से उनकी मौत हुई है।

राहुल वैद्य बिग बॉस के बाद एक और ट्रॉफी लेने से चूके?

उल्लेखनीय है कि सत्यजीत रॉय की ‘विमला’ के बाद से उन्हें प्रसिद्धि प्राप्त हुई थी। स्वाति लेखा सेनगुप्ता शिवप्रसाद मुखर्जी की फिल्म के दर्शकों के लिए एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। ‘बेलाशेषे’ और ‘बेलाशुरु’ में साथ काम कर चुकी हैं।

‘बेलाशेषे’ में उनकी और सौमित्र चटर्जी की केमिस्ट्री ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। उन्होंने सौमित्र के साथ ‘बेलाशुरु’ में भी किया था। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले दोनों सितारे यह दुनिया छोड़कर चले गए।

Exit mobile version