नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मालूम हो कि हाल ही में तमन्ना ने अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि सोशल मीडिया पर की थी। हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अब स्वस्थ हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।
‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर वापस लौटीं मलाइका अरोड़ा
तमन्ना ने लिखा, ‘वैसे तो मैं और मेरी टीम सेट पर पूरी तरह से सावधानी बरत रहे हैं। इसके बावजूद मुझे पिछले हफ्ते बुखार हो गया था। मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया तो दुर्भाग्यवश पॉजिटिव निकला। मैं हैदराबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हो गई थी। डॉक्टरों द्वारा उचित उपचार के बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। ये हफ्ता तनावपूर्ण था लेकिन अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रही हूं। मैं आशावादी हूं और उम्मीद करती हूं कि जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाऊंगी। फिलहाल, मैं अभी सेल्फ आइसोलेशन में रहूंगी। सुरक्षित और स्वस्थ रहें।’
View this post on Instagram
बताते चलें कि इससे पहले तमन्ना के पेरेंट्स भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘मेरे पेरेंट्स में कोविड-19 के हल्के लक्षण नजर आ रहे थे। सावधानी के तौर पर घर के सभी लोगों ने तुरंत जांच कराई। अब रिजल्ट आ गया है। दुर्भाग्य से मेरे पेरेंट्स कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकारियों को उनकी स्थिति के बारे में जानकारी दे दी गई है।’