हाल ही में टेलीविजन एक्ट्रेस वीणा कपूर (Veena Kapoor) को लेकर ऐसी खबर सामने आई थी कि उनके बेटे ने उनकी हत्या कर दी है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि अब इस पूरे मामले में एक नया एंगल सामने आया है। जिसके बाद एक्ट्रेस खुद मुंबई के एक पुलिस स्टेशन पहुंचीं और एक शिकायत दर्ज करवाई। दरअसल ये पूरा मामला एक ही नाम और एक ही इलाके में रहने की वजह से हुआ था। क्या है पूरा मामला और एक्ट्रेस ने क्या एक्शन लिया है, आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल हाल ही में खबर सामने आई थी कि मुंबई के जुहू इलाके में एक मर्डर हुआ था, जो बेटे ने ही किया था। उस बुजुर्ग महिला का नाम वीणा कपूर (Veena Kapoor) था, जिनकी हत्या बेटे सचिन कपूर ने की थी। वीणा कपूर नाम के चलते और जुहू में रहने के चलते कई लोगों और कुछ सेलेब्स को ऐसा शक हुआ कि एक्ट्रेस वीणा कपूर की हत्या की गई है। जिसके बाद न सिर्फ एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी जाने लगी बल्कि साथ ही साथ बेटे को भी खूब कोसा जाने लगा। हालांकि जैसे ही ये मामला चर्चा में आया, वैसे ही एक्ट्रेस वीणा कपूर, दिंडोशी पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस स्टेशन पहुंचीं वीणा कपूर (Veena Kapoor)
एक्ट्रेस वीणा (Veena Kapoor) ने दिंडोशी पुलिस स्टेशन में दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी हत्या की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है, जबकि वो जिंदा हैं। यही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जिस तरह से उनके बेटे को कोसा और भला-बुरा कहा जा रहा है, इससे वो काफी आहत हुई हैं। एक ओर जहां एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी जा रही है, तो दूसरी ओर उनके बेटे को भी निशाने पर लिया जा रहा है। जबकि हकीकत में तो ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक वीणा कपूर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं उनसे परेशान हो गई हूं। सोशल मीडिया पर मेरी फोटो वायरल हो गई है। कई लोग मुझे श्रद्धांजलि दे रहे हैं और मेरे बेटे को अपमानित कर रहे हैं। लोग बिना छानबीन किए ऐसा कर रहे हैं। मुझे कई फोन और मैसेजेस आ रहे हैं। मैं अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रही हूं। मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि मैं जीवित हूं और मेरे बेटे ने मेरी हत्या नहीं की है। मुझे लेकर गलत खबर फैलाई गई है। इस झूठी अफवाह के कारण मुझे काम मिलना बंद हो गया है जो कि मेरे काम को भी प्रभावित कर रहा है।’
दिग्गज एक्ट्रेस की बेटे ने की हत्या, नदी में फेंका शव
वीणा के अलावा उनके बेटे अभिषेक चड्डा ने कहा, ‘मुझे कई फोन आए कि मैंने अपनी मां को मार दिया। मैं ऐसा अपने सपने में भी नहीं सोच सकता। मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं। मैं सोशल मीडिया में यह खबर पढ़कर बीमार पड़ गया। मैं लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं कि कृपया अफवाह ना फैलाएं। मेरी मां जीवित है और मैंने उन्हें नहीं मारा है।’
कौन थी महिला जिसका हुआ मर्डर…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुहू में जिस वाणी कपूर नामक महिला का मर्डर हुआ है, वो पेशे से एक्ट्रेस नहीं बल्कि ट्यूटर थीं। जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी के चलते बेटे ने मां की हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दोनों में कुछ तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद बेटे ने गुस्से में बेसबॉल बैट से वाणी पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं मारने के बाद आरोपी बेटे सचिन ने मां के शव को नौकर की मदद से जंगल में ले जाकर ठिकाने लगा दिया।