बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा में से एक अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) ने रचाई शादी। बता दे एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले ही इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये दी है। उन्होंने अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है। बता दे यामी गौतम ने उरी के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है। वे आदित्य से सेट पर ही मिली थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हिमाचल प्रदेश में पैदा हुई यामी का बचपन चंडीगढ़ में बीता है।
बता दे यामी गौतम ने साउथ की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका फिल्मी करियर कन्नड़ फिल्म ‘उल्लासा उत्साहा’ से शुरू हुआ था। यह फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चल पाई लेकिन उनकी परफॉर्मेंस को सराहा गया। फैशन की दुनिया में बड़े-बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग और विज्ञापन करने के बाद यामी ने बॉलीवुड में एंट्री ली।
निहार पांड्या ने जाहिर की पिता बनने की खुशी, नीति को कहा शुक्रिया
बॉलीवुड में यामी गौतम की शुरुआत चर्चित फिल्म ‘विकी डोनर’ से हुई थी। इस फिल्म में उनके हीरो आयुष्मान खुराना थे। फिल्म में उन्होंने एक बंगाली लड़की का किरदार निभाया था। यहां से बॉलीवुड में उन्हें एक नई पहचान मिली। वैसे कम ही लोग जानते हैं कि यामी गौतम करीब 3 साल तक छोटे परदे पर भी एक्टिव रही हैं। यामी गौतम ने 2008 में टीवी शो चांद के पार चलो में लीड रोल निभाया था। इसके अलावा यामी ने सीआईडी, राजकुमार आर्यन, ये प्यार ना होगा कम, मीठी छुरी नंबर-1 में भी काम किया है।