Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक्ट्रेस युविका चौधरी आई निशाने पर, ट्विटर पर उठी अरेस्ट करने की मांग

Actress Yuvika Chaudhary came on target, demanding to arrest on Twitter

Actress Yuvika Chaudhary came on target, demanding to arrest on Twitter

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस यूविका चौधरी को अरेस्ट करने की मांग उठ रही है। आपको बता दे ट्विटर पर हैशटैग #ArrestYuvikaChoudhary लगातार टॉप ट्रेंड कर रहा है और लोग एक्ट्रेस को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि यूविका ने अपनी गलती मान ली लेकिन उसके बाद भी लोग थमने का नाम नहीं ले रहे।

उससे पहले हम आप को बताते हैं पूरा मामला। दरअसल, हाल ही में यूविका ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें प्रिंस नरूला अपना हेयर कट करवाते दिख रहे हैं। तभी यूविका वहां आती हैं और उनकी वीडियो रिकॉर्ड करने लगती हैं। इस दौरान यूविका कहती हैं कि जब वो लोग व्लॉग बनाते हैं उन्हें अपने लिए टाइम ही नहीं मिलता है वो ऐसे ही वीडियो शूट करना शुरू कर देती हैं। इस वीडियो को शूट करने के दौरान यूविका एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर देती हैं जिसपर लोग आपत्ति जता रहे हैं और उन्हें अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि मामला बढ़ता देख एक्ट्रेस ने माफी मांग ली है।

निधि झा और यश कुमार की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

यूविका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है साथ ही इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने माफी मांगी है। अपने पोस्ट में यूविका ने लिखा, ‘हैलो दोस्तों… मेरे आखिरी व्लॉग में मैंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया मुझे उसका मतलब नहीं पता था। मेरा मकसद किसी का दिल दुखाने का नहीं था। मैं किसी को दुख पहुंचाने के लिए ऐसा कभी नहीं कर सकती। मैं आप सभी से हर एक शख्स से माफी मांगती हूं। मुझे उम्मीद है आप लोग समझेंगे। लव यू ऑल’।

 

Exit mobile version