Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस चीज से मिलता है जोड़ो के दर्द में आराम

Acupressure

Acupressure

एक्यूप्रेशर (acupressure) एक प्राचीन चिकित्सा तकनीक है जिसे चीनियों के द्वारा प्रतिपादित किया गया था, जिस समय वे संयोग से इस तथ्य पर पहुंचे कि हथेली पर कुछ जगहों पर प्रेशर डालने पर दर्द से राहत मिलता है। वैकल्पिक उपचार के इस रूप में भावनात्मक उपचार प्रयोजनों के उपयोग के लिए भी अपनाने में तेजी आ रही है।

यह समझना आवश्यक है कि एक्यूप्रेशर (acupressure) तकनीक किस तह से काम करती है, इस पहले कि आप समझे कि कैसे यह भावनात्मक घावों का उपचार कर सकता है। कुछ तथ्य नीचे दिये गए है जो इसे बेहतर रूप से समझने के लिए संबंधित जानकारी प्रदान करेगा।

एक्यूप्रेशर (acupressure) तकनीक के साथ जुड़ा सबसे बड़ा लाभ यह है कि, ये पूरी तरह से साइड इफेक्ट से मुक्त है। विशेषज्ञों के हाथो के अलावा उपचार तकनीक में उपयोग करने के लिए कुछ नही है। हालांकि, औषधि के सेवन की आवश्यकता नही है, लेकिन जब आप को लगे, आप इस का सहारा ले सकते है।

Exit mobile version