Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अडानी ग्रुप के शेयर धराशायी, निवेशकों में मचा हड़कंप

Gautam Adani

Gautam Adani

मुंबई। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद ओसीसीआरपी की रिपोर्ट ने गौतम अडानी की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। इस रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि गौतम अडानी ने शेयरों के साथ गड़बड़ी की है। OCCRP की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप(Adani Group )  ने गुपचुप तरीकों से खुद अपने शेयर्स खरीद करके स्टॉक एक्सचेंज में लाखों डॉलर का निवेश कर रखा है।

इस खबर के मीडिया में आने के बाद आज सुबह से शेयर बाजार में काफी उथल पुथल देखने को मिल रहा है। अडानी ग्रुप(Adani Group ) के शेयर धराशायी हो गए हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों में एक बार फिर भारी गिरावट देखी जा रही है। कई शेयर चार परसेंट से अधिक गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। अडानी ग्रुप के शेयर आज बाजार खुलते ही धराशाई हो गए। ग्रुप की सभी दस लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

गुरुवार को शेयर बाजार में बेहद सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। लेकिन कई शेयरों में तेजी जारी है। मारुति ने पहली बार 10 हजार के स्तर को छुआ। वहीं, कई शेयरों अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले इंडेक्स मे से 13 हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। जिसमें टॉप गेनर में जिओ फाइनेंंस का शेयर है।

ग्रुप (Adani Group )  में कौन कौन से शेयर हैं शामिल?

ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर बुधवार को 2513.60 रुपये पर बंद हुआ था और आज गिरावट के साथ 2453.65 रुपये पर खुला. सुबह 10.15 बजे यह 3.94 परसेंट की गिरावट के साथ 2414.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसके साथ साथ अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी , अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, एनडीटीवी, अंबूजा सीमेंट्स और एसीसी (ACC) के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है।

जानें किस शेयर में कितनी आई गिरावट?

बीएसई पर, अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 4.43 प्रतिशत गिरकर 927.65 रुपये पर आ गया, जिसका बाजार पूंजीकरण 1.47 लाख करोड़ रुपये है। अडानी पावर का शेयर 3.82 प्रतिशत गिरकर 315.85 रुपये पर आ गया। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 3.56 प्रतिशत गिरकर 2,424 रुपये पर और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 3.18 प्रतिशत गिरकर 814.95 रुपये पर आ गया।

‘मानो कोई बच्चा चंदामामा के आंगन में अठखेलियां…’, ISRO ने रोवर का नया वीडियो किया जारी

बीएसई पर अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईज़ेड) 2.75 प्रतिशत गिरकर 796.50 रुपये पर, अडानी टोटल गैस 2.74 प्रतिशत गिरकर 634.60 रुपये पर, एनडीटीवी 2.69 प्रतिशत गिरकर 213.30 रुपये पर और अडानी विल्मर 1.83 प्रतिशत गिरकर 362.20 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। एसीसी के शेयर 3.15 प्रतिशत गिरकर 1,937.10 रुपये पर और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 2.84 प्रतिशत गिरकर 431.60 रुपये पर आ गए।

Exit mobile version