मुंबई| जापान के सबसे बड़े बैंक एमयूएफजी ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अडाणी रीयल्टी के व्यावसायिक भवन में करीब 30,000 वर्ग फुट जगह 90 करोड़ रुपये में 10 साल के पट्टे (लीज) पर ली है।
सूत्रों ने यह जानकारी दी। बैंक ने 1953 में मुंबई में अपना परिचालन शुरू किया था। बैंक का मुख्यालय कई साल तक नरीमन पॉइंट पर था। अब बैंक अपने मुख्यालय को बीकेसी में स्थानांतरित कर रहा है। जापान में इस बैंक की स्थापना 1919 में हुई थी। बैंक 2004 में मुंबई के केंद्रीय वित्तीय केंद्र नरीमन पॉइंट में स्थानांतरित हुआ था।
कोविड-19 के दौरान शेयर बाजारों में बढ़ी महिलाओं की भागीदारी
एक सूत्र ने बताया कि बैंक ने अडाणी रीयल्टी के व्यावसायिक भवन अडाणी एस्पायर में करीब 30,000 वर्ग फुट जगह पट्टे पर ली है। इसका 10 साल का किराया करीब 90 करोड़ रुपये है। बैंक ने बीकेसी में स्थानांतरित होने का फैसला इस वजह से लिया है क्योंकि यहां पहले से कई बैंक काम कर रहे हैं।
अडाणी रीयल्टी ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की। वहीं एमयूएफजी बैंक को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला। इस सौदे की सलाहकार जेएलएल इंडिया ने भी किसी तरह की टिप्पणी से इनकार किया।