Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में आर्थिक भरपाई को लेकर एडीबी ने संकुचन के अनुमान को घटाया

Indian economy

भारतीय अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली| एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने गुरुवार को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अपने अनुमानों को संशोधित करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान आठ फीसद संकुचन देखने को मिल सकता है, जबकि पहले इसके नौ फीसद रहने की बात कही गई थी।एशियाई विकास परिदृश्य (एडीओ) की अनुपूरक रिपोर्ट में कहा गया कि अर्थव्यवस्था सामान्य स्थिति की ओर लौट रही है और दूसरी तिमाही में संकुचन 7.5 फीसद रहा, जो उम्मीद से बेहतर है।

आपके PF बैलेंस पर इस तरह ब्याज जोड़ता है EPFO

कोरोना वायरस महामारी के चलते अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के दौरान 23.9 फीसद का संकुचन हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, ”वित्त वर्ष 2020 के लिए जीडीपी के अनुमानों को नौ फीसद संकुचन से बढ़ाकर आठ फीसद कर दिया गया है, और दूसरी छमाही में जीडीपी के एक साल पूर्व के समान रहने का अनुमान है।

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए वृद्धि का अनुमान आठ फीसद पर यथावत है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में आर्थिक भरपाई उम्मीद से बेहतर है और इस कारण दक्षिण एशिया में संकुचन के अनुमान को 6.8 फीसद से संशोधित कर 6.1 फीसद कर दिया गया है।

Exit mobile version