Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

व्यसन न तो अच्छा होता है और न ही यह शान की बात है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नशीले पदार्थों के इस्तेमाल और अवैध तस्करी के खिलाफ सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए आज कहा कि नशा अपने साथ अंधकार , विनाश और तबाही लेकर आता है।

प्रधानमंत्री ने मादक पदार्थ और अवैध तस्करी विरोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर अपने ट्वीट संदेश में कहा , “ मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जो हमारे समाज से नशीले पदार्थों के खतरे को मिटाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। जीवन को बचाने के लिए किया गया ऐसा हर प्रयास महत्वपूर्ण है। अंततः नशा अपने साथ अंधकार, विनाश और तबाही लेकर आता है।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की समस्या के बारे में वह अपने कार्यक्रम मन की बात के एक एपिसोड को भी यहां साझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा , “ आइए हम मादक पदार्थों के बारे में जानकारी साझा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं और नशीले पदार्थों से मुक्त भारत के अपने दृष्टिकोण को साकार करते हैं। याद रखें- व्यसन न तो अच्छा होता है और न ही यह शान की बात है।

पंकज त्रिपाठी बने NCB के ब्रांड एंबेसडर, ड्रग्स के खिलाफ करेंगे युवाओं को जागरूक

इस मौके पर मैं ‘मन की बात’ के एक पुराने एपिसोड को साझा कर रहा हूँ जिसमें नशीले पदार्थों के खतरे को नियंत्रित करने के कई पहलू शामिल थे।”

Exit mobile version