Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गाली गलौज का विरोध करने पर नशेड़ी ने अधेड़ को पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

beaten up

अधेड़ की मौत

लखनऊ। मलिहाबाद के मोहान रोड पर स्थित देसी शराब के ठेके के  निकट नर्सरी की रखवाली कर रहे अधेड़ व्यक्ति को शराब के नशे में धुत युवक ने पीटकर अधमरा कर दिया। अधेड़ ने गाली गलौज कर रहे युवक का विरोध किया था। घायल की इलाज के दौरान ट्रामा में मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि पत्नी राघुरी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए। बताया की वह नगर पंचायत मलिहाबाद के बस्ती धनवंत राय वार्ड के निवासी है। उसका पति रामखेलावन जो मोहान रोड स्थित देसी शराब के ठेके के बगल में नर्सरी की रखवाली कर रहे थे। मंगलवार रात करीब 9:30 बजे समता तालाब वार्ड के रहने वाले परवेज पुत्र वसीम शराब पीकर नशे की हालत में सड़क पर हंगामा कर रहा था। रामखेलावन ने उसे वहां से जाने को कहा।

जिससे नाराज परवेज ने रामखेलावन के पास मौजूद डंडे को छीन कर उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे रामखेलावन सड़क पर ही लहूलुहान होकर गिर गया। उधर से गुजर रहे हैं राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को  दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएससी में भर्ती कराया । जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

मुठभेड़ में फरार तस्कर गिरफ्तार, 300 ग्राम मारफीन व नकदी बरामद

जहां देर रात इलाज के दौरान रामखेलावन की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं बुधवार को मृतक रामखेलावन का शव पोस्टमार्टम के बाद जब मलिहाबाद आया तो पूरे घर में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में पत्नी राघुरी के अलावा दो पुत्र राम लखन, सर्वेश, दो पुत्रियां कलावती व फूलमती की शादी हो चुकी है।

गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी

इस संबध में प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मंगलवार रात को ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। अब गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Exit mobile version