Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ACS अवनीश अवस्थी हुए रिटायर, संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार

Sanjay Prasad

Sanjay Prasad

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (Avnish Awasthi) आज रिटायर हो रहे है। कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें सेवाविस्तार दिया जा सकता है पर ऐसा नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद (Sanjay Prasad) को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बता दें, 1995 बैच के आईएएस संजय प्रसाद (Sanjay Prasad) वर्तमान समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव है।

अवनीश अवस्थी के एक्सटेंशन को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। हालांकि प्रदेश सरकार की ओर से एक्सटेंशन को लेकर केंद्र को भेजे गए लेटर का जवाब अभी तक नहीं आया है।

ACS गृह अवनीश अवस्थी को आज मिलेगा रिटायरमेंट या एक्सटेंशन, सस्पेंस बरकरार

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1987 बैच के अधिकारी अवनीश अवस्थी को 31 जुलाई, 2019 को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मौजूदा समय में उनके पास यूपीडा के सीईओ के साथ-साथ ऊर्जा विभाग का भी पदभार है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी अफसरों में शुमार अवनीश अवस्थी शुरुआत में ही अपर मुख्य सचिव सूचना व पर्यटन के साथ-साथ यूपीडा के सीईओ भी बनाए गए थे। वर्ष 2017 में प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाया गया था।

अपर मुख्य सचिव गृह के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान वह प्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने समेत कई बड़े फैसलों के सूत्रधार बने। उनके कार्यकाल में उपद्रवियों से वसूली का कानून बना तो पुलिस सुधारों से संबंधित कई कार्य भी हुए। इसी तरह उनके कार्यकाल में यूपीडा ने प्रदेश में दो नए एक्सप्रेस-वे बनाए।

आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी का जन्म 19 अगस्त, 1962 में हुआ था। उन्होंने 1985 में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की। स्नातक के बाद 1987 में सिविल सेवा परीक्षा पास किया। यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी बनने के बाद अवनीश कुमार अवस्थी ललितपुर, बदायूं , आजमगढ़, वाराणसी, फैजाबाद, मेरठ और गोरखपुर के जिलाधिकारी सहित कई भूमिकाओं में काम किया।

Exit mobile version