Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल कोरोना पॉजिटिव

navneet sehgal

navneet sehgal

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण उप्र की राजधानी लखनऊ में तेजी से फैल रहा है। शनिवार को अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल और लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश पूरे परिवार के साथ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके पिता को इलाज के​ लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मुख्यालय के तीन आईपीएस अफसरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई है।

उप्र में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। प्रदेश मे रोजाना हजार से ऊपर के मरीज कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं। इस बार कोरोना किसी को भी नहीं छोड़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कोरोना की चपेट में है। तो अब उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनके अलावा लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व उनके परिवार की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पायी गई है। उनका पूरा परिवार कोरोना से जुझ रहा है। पत्नी और बच्चे भी संक्रमित हो गये हैं रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी कोरोना पॉजिटिव

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने गुरुवार को शुरुआती लक्षणों पर कोरोना वायरस संक्रमण पाये जाने पर अपनी जांच कराई थी। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पांच अप्रैल को उन्होंने पत्नी के साथ वैक्सीन की पहली डोज ली थी। फिलहाल अब वह होम आइसोलेशन में हैं।

इसके अलावा अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह, मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमंत राव, एमडी मेडिकल सप्लाई कंचन वर्मा और आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।

कोविड अस्पताल में तब्दील होंगे AU के हॉस्टल, छात्रावास खाली कराने की अपील

पुलिस महानिदेशक समेत तीन अफसर कोरोना संक्रमित

पुलिस मुखिया हितेश चन्द्र अवस्थी की भी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पायी गई है। अभी इस समय वह होम आईसोलेशन में है। उनके अलावा दो आईपीएस अफसर कमल सक्सेना और ज्योति नारायण कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version