Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपर निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने गोंडा जिले का किया निरीक्षण, नागरिकों को डेंगू से बचाव के लिए किया जागरूक

PK Srivastava

PK Srivastava

गोंडा। शासन के निर्देशानुसार 1 नवंबर से 15 नवंबर 2022 तक चलने वाले ‘नगर सेवा पखवारा अभियान’ (Nagar Swa Pakhwara) के अंतर्गत आज अपर निदेशक, नगरीय निकाय निदेशालय पी के श्रीवास्तव (PK Srivastava), डीएम डॉ उज्जवल कुमार के अंतर्गत संजय कुमार मिश्रा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा द्वारा आज वार्ड में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सफाई नायक और वार्ड के सभी सफाई कर्मियों को

1-हरा गीला सुखा नीला

2-सोर्स सेग्रिगेशन

3-डोर टू डोर कलैक्शन

4- नालों और नालियों की अच्छे से साफ-सफाई

5-अपने वार्डो में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें

6- कपड़े व जूट के बैग का प्रयोग करें, प्लास्टिक का प्रयोग ना करें

7-वॉर्ड के निवासियों से साफ सफाई की स्थिति के बारे जानकारी ली और मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से रोकधाम हेतू जागरूक किया गया।

वहीं उन्होनें वॉर्ड के निवासियों से अपील की वह अपना कूड़ा “गीला कूड़ा हरे रंग के डस्टबिन में और सुखा कूड़ा नीले रंग के डस्टबिन में” अलग अलग करके दे और विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया।

इसके साथ ही अपर निदेशक (PK Srivastava) ने करनैलगंज में स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित जिम का भी निरीक्षण किया।

Exit mobile version