Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के नये स्ट्रेन से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जरूरी: सीएम योगी

कोरोना के नये स्ट्रेन New strains of corona

कोरोना के नये स्ट्रेन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण के लिए सरकार प्रभावी कार्रवाई कर रही है, लेकिन कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुये अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है ।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके दृष्टिगत कोविड-19 के उपचार एवं बचाव की प्रभावी व्यवस्था को बनाए रखा जाए।

कोलकाता में सामने आया Coronavirus के नए ‘स्ट्रेन’ का पहला मामला

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित हो । इसके लिए प्रतिदिन पर्याप्त संख्या में आरटीपीसीआर व रैपिड एण्टीजन टेस्ट किये जाए। नए स्ट्रेन की टेस्टिंग के सम्बन्ध में प्रदेश की प्रयोगशालाओं को आवश्यक उपकरणों आदि से लैस करने के लिए प्राथमिकता पर आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर को सक्रिय रखा जाए। सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन सुबह कोविड चिकित्सालय में  सांयकाल इन्टीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक आयोजित कर कार्रवाई की समीक्षा तथा आगामी रणनीति को निर्धारित किया जाए।

Exit mobile version