इंफाल। मणिपुर पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (ADGP) अरविंद कुमार ने शनिवार को खुद को गोली मार ली।
मणिपुर के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार ने कथित तौर पर अपने सरकारी आवास में खुद को सर्विस रिवॉल्वर से ही गोली मार ली। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
मायावती बोलीं- लोकभवन के सामने मां -बेटी आत्मदाह प्रयास मामले की हो जांच
बताया जा रहा है कि वह इंफाल में सेकंड मणिपुर राइफल कॉम्प्लेक्स में बने सरकारी क्वार्टर में रहते हैं। हालांकि उन्होंने खुद को गोली क्यों मारी, इसके बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन उनके इस कदम से पुलिस महकमे में हर कोई सकते में है।
Manipur: ADGP (Law and Order) Arvind Kumar allegedly shot himself with his service gun at his official quarter at 2nd Manipur Rifles Complex in Imphal. He has been taken to a hospital. More details awaited.
— ANI (@ANI) July 18, 2020
विकास दुबे के साथियों के मोबाइल से डिलीट डाटा को रिकवर कराने में जुटी पुलिस
बता दें कि इसी तरह जून के शुरुआत में दिल्ली में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी की यह घटना दिल्ली के कृष्णा नगर पुलिस स्टेशन में हुई थी। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) हरेंद्र ने 10 जून को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।