Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एडिडास ने लॉन्च किया डिजिटल स्टोर, अब एडिडास की वेबसाइट से खरीद पाएंगे शूज

adidas

adidas

स्पोर्ट्सवियर की दिग्गज कंपनी एडिडास ने आज पूरे देश के ग्राहकों के लिए अपना डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया। इस कंपनी की बिल्कुल नई वेबसाइट की परिकल्पना करने और संवारने में ग्राहकों के रिव्यू और राय को ध्यान में रखा गया है। डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर मुख्य रूप से खरीदारी में आसानी का अनुभव, इनोवेशन, अत्याधुनिक यूआई और तेज इंटरफेस देने पर केंद्रित है ताकि ग्राहकों को विश्वस्तरीय ऑनलाइन शॉपिंग का आनंद मिले और यह स्टोर डिजिटल खरीदारी का बेहतर और अधिक आसान अनुभव देगा।

कड़ाहे में खौलते पानी में बैठा बच्चा, लोग मान रहे “प्रह्लाद” का अवतार

ग्राहको को यह वेबसाइट इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी के दम पर बेहतर अनुभव देती है ताकि वे अधिक आसानी से डिजिटल स्टोर में नेविगेट करें और पसंदीदा प्रोडक्ट खरीदने का आनंद लें। पूरे डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर में सर्च से लेकर नेविगेशन तक ग्राहकों को सहायक साथ होने का अनुभव होता है जो सही प्रोडक्ट, फिटिंग ढूंढ़ने और खरीदने में मदद करता है और विभिन्न कैटेगरी में जाने का भी बेहतर अनुभव देता है ताकि वे ऑनलाइन खरीदारी का सुहाना सफर किया करें। इस प्लैटफॉर्म का विकास खेल से जुड़ी तमाम चीजें खरीदने की पसंदीदा मंजिल के रूप में किया जा रहा है। इसमें रनिंग, लाइफस्टाइल, ट्रेनिंग और फुटबॉल रेंज़ जैसे रणनीतिक महत्व के वर्गों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यह फ्लैगशिप स्टोर खास ग्राहक समूहों – महिलाओं और बच्चों को भी बेहतर अनुभव देता है।

Exit mobile version