Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जनसंपर्क में निकली अदिति सिंह, एक बार फिर मांगा जनता से प्यार

रायबरेली। सदर विधानसभा से विधायिका अदिति सिंह नामांकन करने के बाद में एक बार फिर से जनता की सेवा में निकल पड़ी है। वह गांव-गांव में मीटिंग करके जनता से एक बार फिर से प्यार मांग रही है।

जनता के बीच में भाजपा सरकार की नीतियों को बताने के साथ ही साथ अपने विकास कार्यों को भी बता रही है। बुधवार को सदर विधायिका अदिति सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया। सदर विधायिका अदिति सिंह ने बेलाभेला ग्रामसभा के पूरे तमोलीन, गुलाबकला, पूरे ठकुराईन, बाबा गोसाई, पूरे गुरु सहित दर्जनों गांवों में दौरा करके अपने पक्ष में वोट मांगे।

वहीं, उनकी बहन दिव्यांशी सिंह ने शहर के सर्वाेदय नगर मोहल्ले में नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव के साथ में जाकर वोट मांगे। उन्होंने मोहल्लेवासियों से अपील की कि एक बार फिर से बहन अदिति सिंह को प्यार देकर विधानसभा भेजने का काम करें।

वहीं, सदर विधायिका अदिति सिंह की मां और ब्लॉक प्रमुख अमावां वैशाली सिंह ने अमावां ब्लॉक के जतुआ, गड़रियन का पुरवा, पहाड़पुर आदि दर्जनों में जनसंपर्क करके सरकार की नीतियों को बताया और बेटी के पक्ष में वोट मांगे। वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव ने भी दर्जनों मोहल्लों का दौरा करके सदर विधायिका अदिति सिंह के पक्ष में वोट मांगे।

Exit mobile version