सिंगर आदित्य नारायण शादी के बाद पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। वह अक्सर पत्नी श्वेता संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब आदित्य ने वैलेंटाइंडस वीक के किस डे पर एक ऐसी फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आदित्य और श्वेता की इस तस्वीर को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है।
फोटो में आदित्य नारायण पत्नी श्वेता को लिप किस करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को आदित्य ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते कैप्शन में लिखा, ”हैप्पी किस डे। लाइफ छोटी है, प्यार करने के लिए किसी को ढूंढो और फिर रोज किस ले और किस दे।”
इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते लिखा, ”हैप्पी किस डे।” दूसरे फैन ने कमेंट किया ”लवली कपल” वहीं, अन्य फैन्स हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं।
‘वैलेंटाइन डे’ पर पार्कों में अश्लीलता नहीं करेंगे बर्दाश्त : अखिल भारत हिंदू महासभा
बता दें आदित्य और श्वेता ने लगभग 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल 1 दिसंबर को शादी की थी। वेडिंग सेरेमनी ने दोनों का परिवार और कुछ करीबी लोग शामिल हुए थे। शादी के बाद दोनों कश्मीर में हनीमून मनाने गए थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। श्वेता और आदित्य की पहली मुलाकात फिल्म शापित के सेट पर हुई थी। शुरुआत में दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।