बॉलीवुड के मोस्ट वांटेड अभिनेता सलमान खान अपनी दबंगई के कारण चर्चें में रहते हैं। वो अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने गुस्से की वजह से भी खूब चर्चा में रहते हैं। लेकिन अगर हम ये कहे कि कोई इंडस्ट्री में उनपर भी चिल्ला सकता हैं तो ये यकीन करना मुश्किल सा लगता हैं। सलमान खान को आपने आज तक बहुत लोगों पर गुस्सा करते या फिर चिल्लाते देखा और सुना होगा। लेकिन कोई सलमान खान पर चिल्ला दे और सलमान खान उस पर प्यार से प्रतिक्रिया दे ये वाकई हैरान करने वाली बात है। लेकिन ये बात बिलकुल सच है कि शूटिंग के दौरान एक अभिनेता सलमान खान पर जोर-जोर से चिल्लाया। सलमान खान पर चिल्लाने वाले अभिनेता कोई और नहीं बल्कि आदित्य रॉय कपूर हैं। दरअसल लंदन ड्रीम्स की शूटिंग के दौरान सलमान पर चिल्लाए थे आदित्य। बता दे साल 2009 में एक फिल्म आई थी लंदन ड्रीम्स। इस फिल्म में सलमान खान, अजय देवगन, आदित्य रॉय कपूर और रणविजय सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी और बॉक्स-ऑफिस भी असफल रही थी। लेकिन हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक बहुत ही मजेदार किस्सा आदित्य रॉय कपूर ने एक मीडिया बातचीत के दौरान साझा किया। आदित्य ने खुलासा करते हुए बताया कि उनका फिल्म में पहला शॉर्ट सलमान खान के साथ था, इस सीन में उन्हें सलमान खान पर बहुत चिल्लाना था।
फेरों के दौरान दुल्हन ने करा यह काम, आधी रात में बुलानी पड़ी पंचायत
आदित्य रॉय कपूर ने आगे बातचीत करते हुए बताया कि मेरा पहला सीन अस्पताल में हुआ था, जोकि रणविजय, सलमान खान और अजय देवगन के साथ था। इस सीन में सलमान खान को बेड पर लेटे रहना था और मुझे उन पर चिल्लाना था। उन्होंने कहा, ‘ उनके बैंड का एक सदस्य होने के नाते मुझे सलमान खान पर गुस्से से प्रतिक्रिया देनी थी। एक समय के बाद अजय देवगन अपना बैंड छोड़कर चले जाते हैं और मुझे और रणविजय को सलमान के पास छोड़ जाते हैं। हालांकि वो सिर्फ शूटिंग का एक सीन था, लेकिन मेरे मन में बार-बार यही चल रहा था कि उनपर चिल्लाने की हिम्मत मैं कहा से लेकर आऊं।बता दे आदित्य रॉय कपूर ने बताया कि सलमान खान पर चिल्लाने की उनकी हिम्मत नहीं हो रही थी इसलिए इस सीन में उन्होंने बहुत रीटेक लिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद भी नहीं सिर्फ इस एक सीन को शूट करने के लिए मैंने कितने रीटेक लिए। पूरे शॉर्ट में सलमान खान की आंखें बंद थी। मैंने अंततः हिम्मत की और सलमान खान पर चिल्लाकर इस सीन को पूरा किया। आदित्य ने कहा मुझे नहीं पता था कि सलमान खान की इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने बहुत ओवर रियेक्ट किया।