नई दिल्ली| सिंगर नेहा कक्कड़ और एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के बाद अब आदित्य नारायण की शादी की बारी है। हाल ही में आदित्य ने गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग शादी के बंधन में बंधने की खुशखबरी फैन्स को दी थी। अब आदित्य ने खुद शादी की तारीख के बारे में खुलासा किया है। वह श्वेता संग 1 दिसंबर को शादी कर रहे हैं। रस्में और रीति-रिवाज 29 नवंबर से शुरू हो जाएंगे।
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू मना रहे हैं पहला करवा चौथ, देखें तस्वीरें
1 दिसंबर को मंदिर में आदित्य, श्वेता संग शादी करेंगे। इसके बाद 2 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल होंगे। इसके अलावा संगीत फंक्शन भी रिसेप्शन वाले दिन ही रखा गया है। शादी के आउटफिट्स श्वेता ने खुद डिजाइन किए हैं। बता दें कि श्वेता अग्रवाल एक्ट्रेस होने के साथ फैशन डिजाइनर भी हैं। कई सालों से वह आदित्य के कपड़े डिजाइन कर रही हैं।
आदित्य ने शादी के बाद हनीमून प्लानिंग पर भी बात की। उनका कहना है कि श्वेता और मैं पापा के गाने ‘पहला नशा’ पर परफॉर्म करेंगे, क्योंकि मुझे श्वेता को देखते ही प्यार हो गया था। मैंने हाल ही में नया अपार्टमेंट खरीदा है। इसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं कि मैं और श्वेता नए घर में नए जीवन की शुरुआत करेंगे।