Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आदित्य पंचोली ने मृत्यु के बाद लिया देहदान का संकल्प

Aditya Pancholi

Aditya Pancholi

बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) ने मृत्यु के बाद अपना देहदान करने का संकल्प लिया है। पंचोली ने मेडिकल सर्विस और मेडिकल रिसर्च में सहयोग के लिए यह फैसला लिया है।

इस बारे में अभिनेता ने कहा, “अभिनेता के रूप में हम अक्सर स्क्रीन पर हीरो की भूमिका निभाते हैं, लेकिन सच्ची वीरता समाज को सार्थक तरीके से अपनी ओर से कुछ वापस देने में है अपने शरीर को दान करके मैं दूसरों को देहदान पर विचार करने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। यह मानवता के लिए है। मेरे इस कदम से मैं मृत्यु के बाद भी दुनिया में योगदान देना जारी रख सकता हूं।”

आदित्य (Aditya Pancholi) के अपने शरीर को दान करने के निर्णय को डॉक्टर लायन राजू मनवानी ने साहस और समाज के लिए नजीर बताया। डॉक्टर ने कहा, “यह उनके व्यक्तित्व और मानवता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह नेक काम उन लोगों को सोचने के लिए प्रेरित करेगा कि वो भी बदलाव ला सकते हैं। मैं उनके इस साहस भरे कदम के लिए उन्हें सलाम करता हूं।”

एक-दूजे के हुए शोभित-नागा चैतन्य, सामने आई न्यूली कपल की क्यूट तस्वीरें

आदित्य पंचोली 13 दिसंबर को लॉयन गोल्ड अवॉर्ड्स में अपना शरीर मेडिकल साइंस को दान करने की घोषणा करेंगे।

आमिर खान, विजय देवरकोंडा, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट उन अदाकारों की लिस्ट में शामिल हैं जो अंगदान का संकल्प ले चुके हैं। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी अंगदान का ऐलान किया था तो ऐश्वर्या राय बच्चन और रानी मुखर्जी ने नेत्रदान का संकल्प लिया है।

Exit mobile version