Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आदित्य रॉय कपूर ने ‘सड़क-2’ को मिले क्रिटिसिज्म पर किया रिएक्ट

aditya roy kapoor

आदित्य रॉय कपूर

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सड़क-2 को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। इतना ही नहीं फिल्म के ट्रेलर को रिकॉर्ड डिस्लाइक भी मिले थे। अब एक ताजा इंटरव्यू में आदित्य रॉय कपूर ने फिल्म से जुड़ी ट्रोलिंग और सोशल मीडिया पर निगेटिविटी को लेकर बात की है। आदित्य ने बताया कैसे फिल्म के रिलीज होने के बाद वह सभी के कंट्रोल से बाहर हो जाती है।

आमिर खान के भांजे इमरान लंबे समय बाद आए नजर

आदित्य ने सड़क-2 को मिले रिस्पॉन्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आदित्य ने कहा, ‘मैं सिर्फ इंस्टाग्राम पर हूं। इसके अलावा अन्य किसी भी प्लेटफॉर्म पर मैं नहीं हूं, ताकि उससे मुझे जानकारी मिल सके।’ आदित्य ने कहा कि आलोचनाओं से डील करने का उनका एक ही तरीका है कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है। खुद को ‘टेक्नोलॉजिकली चैलेंज्ड’ बताते हुए आदित्य ने कहा कि वह फिल्म से जुड़े किसी भी तरह के क्रिटिसिज्म को नहीं पढ़ते हैं।

इस बारे में बात करते हुए आदित्य ने कहा, ‘व्यक्तिगत तौर पर मैं किसी भी तरह क्रिटिसिज्म को नहीं लेता हूं और यह मेरा तरीका है। मैं इस बारे में ज्यादा पढ़ता नहीं हूं। सच कहूं तो मैं किसी का नहीं पढ़ता और न ही किसी की सुनता हूं। मैंने इसमें से कुछ के बारे में सुना था लेकिन काफी ईमानदारी से यह बहुत कुछ ऐसा था जैसे कि यह मेरे लिए नहीं हुआ है।’

Exit mobile version