Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाथरूम में मिली इस एक्टर की लाश, ड्रग्स ओवरडोज की आशंका

Aditya Singh Rajput

Aditya Singh Rajput

बॉलीवुड इंडस्ट्री से सोमवार को एक और बड़ी दुखद खबर आई है। पॉपुलर एक्टर, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) की रहस्मयी हालात में मौत हो गई है। मुंबई के अंधेरी में स्थित उनके घर के बाथरूम के अंदर वो बेसुध मिले, जिनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। एक्टर की अचानक हुई मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। किसी के लिए भी विश्वास कर पाना मुश्किल है कि कल तक पार्टी करते और हंसते-मुस्कुराते आदित्य आज इस दुनिया में नहीं हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार दोपहर को एक्टर आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput)  के फ्रेंड ने बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर उनके घर के अंदर बेसुध पाया था। इसके बाद फौरन उनको अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) की मौत सूत्रों के हवाले से ड्रग्स की ओवरडोज हो सकती है।

कौन थे आदित्य सिंह राजपूत?

आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कुछ टीवी शोज और फिल्मों में भी काम किया था। हालांकि बाद में उन्होंने अपना ब्रांड ‘पॉप कल्चर’ शुरू किया और कास्टिंग डायरेक्टर भी काम करते रहे।

दिल्ली के रहने वाले आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) को ‘क्रांतिवीर’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्मों में देखा गया था। इसके अलावा 300 से ज्यादा ऐड में भी उनको देखा जा चुके है। वह टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में भी आ चुके हैं। दिल्ली के रहने वाले आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput)  का मॉडलिंग करियर काफी बढ़िया रहा था।

वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में भी आदित्य ने काम किया था। पिछले काफी समय से आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput)  एक प्रोडक्शन हाउस से जुड़े हुए थे। वो कास्टिंग के काम पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे। मुंबई के ग्लैमर सर्किट में आदित्य की खास पहचान थी।  वो पार्टियों और पेज 3 इवेंट्स में अक्सर नजर आते थे। आदित्य सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी। एक्टर का जन्म और परवरिश दिल्ली में हुई थी। हालांकि उनका परिवार उत्तराखंड से था। उनके घर में माता-पिता के साथ एक बड़ी बहन हैं, जो शादी के बाद यूएसए शिफ्ट हो गई थीं। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद आदित्य ने कई एग्जाम दिए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। ऐसे में उन्होंने मुंबई आकर अपना करियर बनाया। उन्होंने फिल्मों और विज्ञापन के साथ-साथ टीवी शो CIA (CAMBALA Investigation Agencies) में काम किया था।

Exit mobile version