Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनाव का ऐलान होते ही सक्रिय हुआ प्रशासन, हटाए गए बैनर-पोस्टर

लखनऊ। राज्य विधानसभा के चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। सबसे पहले विभिन्न पार्टियों के प्रदेश कार्यालय पर प्रशासन की गाड़ियां पहुंच गयीं और बैनर पोस्टर हटाए जाने लगे। वहीं मुख्य सड़कों पर भी लगे बैनर-पोस्टर देर शाम तक हटा दिये गये।

शाम को जैसे ही केंद्रीय निर्वाचन आयोग की प्रेसवार्ता खत्म हुई शहर में प्रशासन की सक्रियता देखने को मिली। भाजपा कार्यालय, सपा, बसपा, कांग्रेस कार्यालयों पर काफी संख्या में निगम के कर्मचारी पहुंच गये और बैनर-पोस्टर उतारकर गाड़ियों में भरने लगे। एक-दो जगहों पर कार्यकर्ता भी अपने बैनर-पोस्टर प्रशासन की गाड़ियों के पहुंचने पहले ही उतारते हुए देखे गये।

समाजवादी पार्टी के कार्यालय के सामने एवं सड़क पर इस समय काफी बैनर-पोस्टर लगे हुए थे। इस कारण वहां काफी संख्या में कर्मचारी लगाए गये और देर शाम तक सभी बैनर-पोस्टर को निकाल दिये। कोई इसका विरोध न करे, इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल भी सक्रिय रहा।

पांच राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, जानें आपके शहर में कब होगी वोटिंग

उल्लेखनीय है कि मतदान और मतगणना के बाद नतीजों की आधिकारिक घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता हट जाती है।

Exit mobile version