Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गंगा में मिले अज्ञात शवों का प्रशासन ने किया अंतिम संस्कार

funeral

funeral

बिहार, बक्सर के पास गंगा नदी में उतराते शवों का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि कई शव बलिया के उजियार और भरौली में भी देखे गए। जिन्हें स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को उजियार-भरौली में गंगा किनारे जमीन में दफन करवाकर उनका अंतिम संस्कार करा दिया।

कोरोना के कारण लगातार हो रही मौतों के बीच सोमवार को बक्सर के पास चौसा में दर्जनों शव उतराते हुए मिले थे। इसी बीच सोमवार की शाम कई शव बलिया की सीमा में उजियार और भरौली में गंगा किनारे देखे गए। माना जा रहा है कि हवा के साथ बहकर ये शव बक्सर के सामने गंगा में इस पार चले आये।

इन शवों के कारण आसपास बदबू होने लगी। इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय प्रशासन को दी। जिसके बाद मंगलवार को प्रशासन ने शवों को जेसीबी मशीन से खुदवा कर जमीन में दफन करवाया।

ममता बनर्जी राज्य में शांति बनाए रखने के लिए कुछ नहीं कर रही : दिलीप घोष

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि तहसील सदर के थाना नरही क्षेत्रान्तर्गत बलिया-बक्सर पुल के नीचे गंगा नदी के तट पर कुछ दिन पुराने क्षत-विक्षत अज्ञात शव देखे गए।

जिसकी जांच उपजिलाधिकारी सदर राजेश यादव तथा क्षेत्राधिकारी जगवीर सिंह चौहान ने की। सभी शवों का उचित तरीके से गंगा तट पर ही पुलिस व प्रशासन की उपस्थिति में अन्तिम संस्कार करा दिया गया। इन शवों के आने के स्रोत की जांच की जा रही है।

Exit mobile version