सोनभद्र। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नक्सल प्रभावित सोनभद्र में आदिवासी बच्चों की उच्च शिक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
श्री योगी ने रविवार को कहा कि स्थानीय कार्यक्रम में एक बच्ची उनसे मिली थी। उन्होंने उससे उसकी शिक्षा के विषय में पूछा तो उसने स्वयं को इंटरमीडिएट पास बताया, लेकिन आगे की शिक्षा में असमर्थता जतायी। तब उन्होंने ज़िलाधिकारी को उसकी शिक्षा की व्यवस्था करने के लिये कहा।
उन्होंने ज़िलाधिकारी को निर्देश दिया है कि पूरे जिले में जो भी इस प्रकार के वनवासी , आदिवासी समाज के बच्चे हैं उनका पता लगाकर जिले में व दूसरे जिलों में उनके शिक्षा की व्यवस्था करें। उनके रहने,खाने व शिक्षा की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत नई भूमिका में है।
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को पहुंचे अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर हंगामा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा भी भारत द्वारा वैश्विक मंच पर कोविड की वैक्सीन दिए जाने की सराहना की गयी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि भारत आदिकाल से नेतृत्व करता रहा है। अब प्रधान मंत्री उस मार्ग को प्रशस्त कर रहे हैं। योगी ने कहा कि यह भारत की 135 करोड़ जनता का सम्मान है। भारत गांव , गिरांव , आदिवासी एवं वनवासियों , पिछड़ों तथा अनुसूचितों का देश है।
श्री याेगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वनवासी आदिवासी सोनभद्र में निवास करते हैं। सरकार यहां एक मेडिकल कालेज की स्थापना करने जा रही है। यह जिला जनवरी से लेकर मध्य जुलाई तक पेयजल संकट से जूझता है, लेकिन अब जल जीवन मिशन के तहत सरकार द्वारा मिर्ज़ापुर और सोनभद्र में हर घर जल की व्यवस्था की जा रही है। इस वर्ष के अंत तक ज़्यादातर गांवों में शुद्ध पेयजल हर घर को मिलने लगेगा साथ जो बच जाएंगे उनको भी अगले दो तीन सालों में मिलने लगेगा।
उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति, रोज़गार, हर खेत को पानी देकर व आईटीआई ,पालिटेक्निक , इंजीनियरिंग कालेजों आदि के माध्यमों से हर व्यक्ति के आय में कई गुना बढ़ोत्तरी की जा रही है।