Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाहुबली मुख्तार के करीबी की अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari

मऊ। सराय लखंसी थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव के पास मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर मंगलवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। प्लाट करीब 50 करोड़ रुपये के बताये जाते हैं। मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।

बाहुबली मुख्तार अंसारी के गैंग से जुड़े सदस्य और करीबियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने मुख्तार के करीबी गणेश मिश्रा के 11 एकड़ से अधिक की भूमि पर बिना नक्शा पास कराए विकसित किए जा रहे अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करा दिया।

यह प्लाट जिलाधिकारी के आवास के पीछे अवस्थित था। जिलाधिकारी के कठोर कार्रवाई के निर्देश के क्रम में ध्वस्तीकरण हुआ।

आरोप हैं कि मुख्तार का सहयोगी गणेश मिश्रा अवैध ढंग से कमाए गए धन से अवैध प्लाटिंग कर क्रय- विक्रय करता था। वह किसानों से एग्रीमेंट कराकर अवैध प्लाटिंग के जरिए आपराधिक धन को उपयोग में लाता था। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर डीएम आवास के पीछे बने प्लॉटिंग की जांच की जा रही थी।

जांच के बाद पाया गया कि गणेश मिश्रा अवैध रूप से एग्रीमेंट कराकर प्लाटिंग कर रहा था। इसके लिए नहीं तो नक्शा पास कराया गया था और ना ही प्लाटिंग के नियम का अनुपालन किया जा रहा था। प्लाटिंग की बाजारी कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के समय मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर, सिटी मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष सराय लखंसी, इंजीनियर विनियमित क्षेत्र मौजूद रहे।

Exit mobile version