नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय में चौथी कटऑफ के दाखिले आज से शुरू होंगे। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है इसलिए डीयू के दाखिला शाखा ने स्पष्ट किया है अभिभावक या छात्र दाखिला संबंधी समस्या के लिए मेल करें वह विश्वविद्यालय न आएं।
तीसरी कटऑफ में दाखिले से अधिक दाखिला वापस लेने वाले छात्रों की संख्या थी इसलिए चौथी कटऑफ में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए नए विषयों में भी मौके हैं। दूसरी कटऑफ में जहां कई कॉलेजों में सीटें भर गई थी वहीं तीसरी में वहां सीटें खाली हैं। नार्थ कैंपस के कई कॉलेजों में न केवल आर्ट बल्कि अन्य विषयों में भी सीटें खाली हैं।
Tata Steel के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कहीं से भी काम करने की छूट
नीट की काउंसलिंग शुरू होने, डीयू के स्नातक की प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्स की सीटों की काउंसलिंग में चयन होने के बाद छात्रों ने अपना दाखिला रेगुलर कोर्स से रद कराया है। ऐसे में छात्रों को इस कटऑफ में मौका मिल सकता है। हालांकि कई कॉलेजों ने एक तरफ जहां कई महत्वपूर्ण कोर्स में दाखिले बंद किए हैं वहीं दूसरी तरफ कई कॉलेजों ने बची हुई सीटों पर दाखिला खोला भी है।